vk century

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस टेस्ट मुकाबले में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर 533 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी। इस दौरान भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर 7वां शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस बीच शतकीय पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

शतक जड़ने के बाद वाइफ अनुष्का को कोहली ने दिया फ्लाइंग किस 

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर अपना सातवां शतक जड़ने के बाद दर्शकों में बैठी वाइफ अनुष्का शर्मा को बल्ले से फ्लाइंग किस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

इस दौरान एडम गिलक्रिस्ट से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि 'अनुष्का इस सफर में मेरी सबसे छोटी और बड़ी सहायक रही है। वह यहां हैं, यह इसे और भी खास बनाती है।' 

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे 

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन 143 गेंदों पर 100 रन बनाकर अपने क्रिकेट करियर का 81वां शतक जड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर 7वां शतक जड़कर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में छह शतकीय पारियां खेली है। 

विराट कोहली ने अपने 81वें इंटरनेशनल शतकीय पारी के लिए 143 गेंदों का सामना किया। इस दौरान कोहली ने 8 चौके और 2 छक्के जड़े। विराट कोहली के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 297 गेंदों पर 161 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 487 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इनके अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए नीतिश कुमार रेड्डी ने 27 गेंदों में 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। खबर लिखे जाने तक भारत से मिले 533 रनों के लक्ष्य के जवाब में 2 ओवर में 4 रन के स्कोर पर 1 विकेट गंवा दिया है।