वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया खिताब जीतकर 4 जुलाई को दिल्ली के बाद मुंबई पहुंची तो लाखों फैंस ने टीम का भव्य स्वागत किया। जहां एक किलोमीटर की विक्ट्री परेड के बाद टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंची। टीम के स्वागत के लिए खचाखच भरे पूरे स्टेडियम में मौजूद फैंस खड़े हो गए। इस बीच स्टेडियम में स्वागत समारोह के बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने वंदे मातरम गाकर पूरे स्टेडियम में जान फूंक दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कोहली ने पांड्या संग मिलकर गाया वंदे मातरम
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम में एआर रहमान का देशभक्ति गीत 'वंदे मातरम' गाते नजर आई। 29 जून को ब्रिजटाउन, बारबाडोस में फाइनल जीतने के बाद, भारतीय टीम तूफान के कारण कैरिबियन में फंसे हुए थे और 4 जुलाई को भारत पहुंची। पहले दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय टीम ने मुंबई के लिए उड़ान भरी। जहां नरीमन पॉइंट से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक करीब दो घंटे तक टीम इंडिया की विक्ट्री परेड चली।
उसके बाद खचाखच भरे वानखेड़े स्टेडियम में चैंपियन टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान चैंपियन टीम ने वानखेड़े स्टेडियम का पूरा चक्कर लगाकर फैंस का शुक्रिया अदा किया। उस समय का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और टीम के बाकी सदस्यों को उत्साहपूर्वक 'वंदे मातरम' गाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में नजर आ रहा हैं कि विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का वंदे मातरम गाते समय जोश देखने लायक था।
हार्दिक पांड्या और विराट कोहली का यह जोश भरा वीडियो देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो सकते हैं। इस पूरे सम्मान समारोह के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने टीम को 125 करोड़ रुपये का चैक दिया।