virat kohli sportstiger

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री अवनीत कौर की एक बोल्ड तस्वीर को लाइक कर सुर्खियां बनाई थी। हालांकि बाद में विराट कोहली ने इसको लेकर स्पष्टीकरण देते हुए उसके लिए इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को जिम्मेदार ठहराया था। इस बीच विराट कोहली का वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

विराट कोहली को अनुष्का शर्मा ने किया नजरअंदाज

हाल ही में विराट कोहली अपने वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ बेंगलुरु के एमजी रोड पर नजर आए। हालांकि इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप ने विराट-अनुष्का की ओर फैंस का ध्यान खिंचा। वायरल वीडियो में कोहली अनुष्का को आराम से कार से बाहर निकालने में मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान अनुष्का शर्मा ने कार के दरवाजे को पकड़कर नीचे उतर गई। ऐसे में कोहली को इस तरह नजरअंदाज करने वाले इस वीडियो क्लिप को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर कई कयास लगाते नजर आ रहे हैं। 

एक फैन ने सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप पर रिएक्शन देते हुए लिखा "अवनीत कौर कांड के बाद भाभी गुस्से में नजर आ रही है। " वहीं इस तरह के कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। 

आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में है विराट कोहली 

आईपीएल 2025 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने अब तक खेले गए 11 आईपीएल 2025 के मुकाबलों में 63.12 की औसत से 505 रन बना लिए हैं। इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 143 के करीब रहा है। साथ ही कोहली ऑरेंज कैप की रेस में चौथे पायदान पर काबिज है। इस दौरान कोहली के बल्ले से 7 अर्धशतकीय पारियां आई है। वहीं नाबाद 73 रन अब तक आईपीएल 2025 में कोहली का बेस्ट स्कोर रहा है।