web image 70

Credit: Star Sports

27 अप्रैल को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर पिछली हार का हिसाब चुकता कर दिया है। इस मैच के बाद विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कोहली केएल राहुल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में किए गए कांतारा सेलिब्रेशन की याद दिलाते हुए उसे दोहरा रहे हैं। 

विराट कोहली ने किया केएल राहुल का कांतारा अंदाज वाला सेलिब्रेशन

दोनों टीमें के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने के बाद केएल राहुल का सेलिब्रेशन काफी वायरल हुआ था। जिसमें अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते दिल्ली को मैच जीताने के बाद राहुल ने कांतारा अंदाज में सेलिब्रेशन किया था। बाद में उन्होंने कहा कि यह मेरा ग्राउंड हैं। 

ऐसे में रविवार को दिल्ली के होम ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हिसाब चुकता कर दिया। वहीं मैच के बाद दिल्ली बॉय विराट कोहली ने भी केएल राहुल के पास पहुंचकर उनका कांतारा अंदाज वाला सेलिब्रेशन याद दिलाते नजर आतें हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि वीडियो में विराट कोहली राहुल को बता रहे हैं कि यह उनका मैदान हैं। 

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने महज 26 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या के बीच हुई मैच जीताऊ साझेदारी के चलते मैच अपने नाम किया। इस दौरान कोहली ने 51 रन और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली। वहीं आखिरी में टिम डेविड ने 5 गेंदों में 19 रन बनाकर बेंगलुरु को 9 गेंदें शेष रहते मैच जीता दिया।