भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 515 रनों के लक्ष्य दिया।जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 4 विकेट ने नुकसान पर 158 बना लिए। इस बीच सोशल मीडिया पर मैच के तीसरे दिन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली फैंस की ओर हाथ से नागिन पोज बनाकर बांग्लादेश का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बीच मैदान बांग्लादेश को चिढ़ाते नजर आए विराट कोहली
दरअसल भारत से जीत के लिए मिले 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिए 62 रन जोड़कर टीम को बढ़िया शुरुआत दी। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने यशस्वी के हाथों जाकिर हसन का शानदार कैच करवाकर बांग्लादेश को पहला झटका दिया।
हालांकि इसके बाद लोकल बॉय आर अश्विन ने अपने शानदार गेंदबाजी के दम पर मेहमान टीम को तीन बड़े झटके देकर भारत की मैच पर पकड़ मजबूत कर दी। मैच के दौरान भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली फैंस के साथ मस्ती करते नजर आए। दरअसल बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय विराट कोहली ने स्टेडियम में मौजूद फैंस की ओर मुंह करके अपने हाथ से नागिन पोज किया।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर फैंस के कई मेजदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। फैंस कोहली के इस इशारे को बांग्लादेश की लड़खड़ाती पारी से जोड़कर देख रहे हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश अपने नागिन डांस के लिए क्रिकेट जगत में मशहूर है।
गौरतलब है कि तीसरे दिन 81 रनों पर 3 विकेट से आगे खेलने उतरी भारत की शुरुआत शानदार रही। उस समय तक क्रीज पर मौजूद पंत और गिल ने शतकीय पारियां खेलकर भारत को 287 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अमह योगदान दिया। जिसके चलते बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम रखने में कामयाब रही।