बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 164 रनों के स्कोर पर पांच भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मुकाबले में पकड़ बना ली है। इस बीच मैच के दूसरे दिन विराट कोहली के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियन फैंस ने शर्मनाक हरकत की। जिससे विराट कोहली खुद पर काबू नहीं रख गुस्सा जाहिर करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलियन फैंस को कोहली ने दिखाई आँखें
बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में भारत काफी नाजूक स्थिति में मौजूद है। मेजबान टीम के 474 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक लगभग आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। हालांकि शुरुआती दो विकेट गंवाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन 100 रनों की साझेदारी के बाद दोनों के बीच तालमेल की कमी नजर आई। जिसके चलते युवा यशस्वी जायसवाल को 82 रनों की बेहतरीन पारी के बाद रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
हालांकि जायसवाल के आउट होने के कुछ देर बाद ही भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी स्कॉट बौलेंड की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलते हुए विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। ऐसे में निराश होकर पवेलियन लौटते विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियन फैंस ने बू किया। यह देख विराट कोहली वापस बाहर आकर गुस्से में फैंस को आंखें दिखाते नजर आए। हालांकि पास में ही मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने स्थिति संभालते हुए कोहली को शांत करते हुए पवेलियन में भेज दिया।
ऑफ स्टंप की गेंद पर गंवाया विकेट
मेलबर्न टेस्ट में शानदार लय में नजर आ रहे विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट गवा दिया। यह पहली बार नहीं है, जब कोहली ने बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ते हुए अपना विकेट गंवाया है। 36 रनों की इस पारी में कोहली ने 86 गेंदों का सामना किया।