kl rahul survives no ball wicket umpire sends back virat kohli after kl rahul walks back

Picture Credit: X

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को एक ही ओवर में दो जीवनदान मिले। इस दौरान राहुल पवेलियन की ओर चल पड़े थे और विराट कोहली भी ड्रेसिंग रूम से मैदान में एंट्री करने को तैयार थे। हालांकि नो-बॉल के चलते अंपायर ने अचानक दोनों को रोक दिया। उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

केएल राहुल पर दो बार हुई किस्मत मेहरबान 

एडिलेड के ओवल मैदान पर जारी डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को एक ही ओवर में दो जीवनदान मिले। हालांकि राहुल इसका फायदा नहीं उठा सके और 37 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौटे। दरअसल आउट होने से पहले पारी के आठवां ओवर लेकर आए ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज स्कॉट बौलेंड के ओवर की पहली ही गेंद सटीक लाइन लेंथ पर गिरी और राहुल के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में शमा गई।

इस दौरान बौलेंड की अपील पर फील्ड अंपायर ने भी आउट का इशारा किया। इसके चलते राहुल भी पवेलियन की ओर लौटने लगे। साथ ही ड्रेसिंग रूम में मौजूद विराट कोहली बाउंड्री लाइन तक चले आए। हालांकि इस दौरान अंपायर ने नो-बॉल का इशारा करते हुए दोनों बल्लेबाजों को रोका। हालांकि बाद में स्नीकोमीटर में उस दौरान कोई हलचल नजर नहीं आई। इसके बाद विराट कोहली को वापस लौटना पड़ा। 

हालांकि इस वाकये के चार गेंद बाद ही इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल के बल्ले का किनारा लेकर गेंद स्लिप में मौजूद उस्मान ख्वाजा के हाथों से छिटक गई। जिसके बावजूद केएल राहुल अगले ही ओवर में मिचेल स्टार्क का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। राहुल के अलावा शुभमन गिल ने 31 रनों का योगदान दिया।