
आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिस और निहाल वढेरा के बीच तालमेल की कमी नजर आई। जिसके चलते निहाल को रन आउट होकर पेवलियन लौटना पड़ा। इस दौरान विराट कोहली का के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रन-आउट के बाद विराट कोहली ने बच्चों की तरह मनाया जश्न
दरअसल मैच के नौवें ओवर में जब श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद में बल्लेबाजी करने मैदान पर आए निहाल वढेरा ने क्रीज पर मौजूद जॉश इंग्लिस के साथ पंजाब की लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि शुरुआती पांच गेंदों पर पांच रन लेने के बाद जॉश इंग्लिश ने सुयश शर्मा की ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई अच्छी लेंथ की गेंद को सामने की और मारा। इस दौरान पहला रन आराम से लेने के बाद वढेरा दूसरा रन लेने की कोशिश में क्रीज से निकल गए। हालांकि जॉश इंग्लिस गेंद को देखने के चलते वढेरा को नहीं देख सके।
इस दौरान बाउंड्री लाइन पर मौजूद टिम डेविड ने बॉलिंग एंड पर मौजूद कोहली के हाथों में थ्रो फेंका। ऐसे में बल्लेबाजों के बीच तालमेल की कमी का अंदाजा लगने के बाद कोहली ने विकेटकीपर जीतेश शर्मा को गेंद सौंपकर वढेरा के रुप में पंजाब किंग्स को बड़ा झटका दिया। इसके बाद विराट कोहली ने बच्चों की तरह मजेदार अंदाज में रनआउट का जश्न मनाया।
मैच की बात करें तो अच्छी शुरुआत के बावजूद बीच के ओवरों में लगातार विकेट गंवाने के चलते पंजाब किंग्स निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बोर्ड पर लगाने में कामयाब हो सकी। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और सशांक सिंह क्रमश: 33 और 32 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।