virat kohli s six hits security personnel on head on day 3

Picture Credit: X

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जारी इस टेस्ट मुकाबले में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 218 रन की बढ़त बनाकर मैच में शानदार वापसी की है। इस दौरान यशस्वी जायसवाल की 161 रन की महत्वपूर्ण पारी के साथ-साथ केएल राहुल की 77 रनों का शानदार योगदान दिया है। 

हालांकि जायसवाल के आउट होने के बाद पंत और जुरेल सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस बीच दूसरे छोर पर मौजूद विराट कोहली ने शानदार छक्का जड़ा। विराट के छक्के की गेंद बाउंड्री लाइन पर बैठे सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर जाकर लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

विराट कोहली के छक्के से सिक्योरिटी गार्ड हुआ चोटिल 

दरअसल, विराट कोहली ने पर्थ के मैदान पर जैसे ही अपने टेस्ट करियर का 29वां छक्का जड़ा तो उनका शॉट देखकर जहां हर कोई तारीफ करने वाला था, लेकिन स्टेडियम के एक सिक्योरिटी गार्ड को दर्द में देखकर हर कोई शांत रह गया। यह वाकया भारतीय टीम की पारी के 100.4 ओवर का रहा, जब मिचेल स्टार्क की गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से कोहली ने छक्का जड़ा।

कोहली, जो बीच में अच्छी लय में दिख रहे हैं, ने भारत की दूसरी पारी के 101वें ओवर में मिशेल स्टार्क को अधिकतम रन पर आउट किया। कोहली ने 101वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सबसे ज्यादा रन बनाए। ठीक उसी समय, छह लोगों ने किनारे पर बैठे एक कारभारी के सिर पर वार किया। हालांकि उस समय खेल को थोड़ा विराम लगा था, लेकिन कोहली चिंतित भी थे।

गेंद सीधे बाउंड्री रोप पर लगी, लेकिन वहां टप्पा खाने के बाद गेंद सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर लगी। उस समय सिक्योरिटी गार्ड को दर्द में देखा गया। उन्होंने गेंद लगते ही सिर से अपनी टोपी निकाली और हाथ सिर पर रख लिया। हालांकि उसके बाद नाथन लियोन ने उनकी खैर खबर ली। और मेडिकल टीम को उसका इलाज करने का इशारा किया। 

मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 422 रन बना लिए है। विराट कोहली 117 गेंदों पर 68 रन और नीतिश कुमार रेड्डी 7 गेंदों पर 10 रन बनाए। इसके साथ भारत ने 468 रनों की बढ़त ले ली है।