virender sehwag sportstiger

भारत के पूर्व धमाकेदार सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हाल ही में आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार करते दिख रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भारत की 2007 और 2011 वर्ल्ड कप विजेता जीत का हिस्सा रहे सहवाग तोशाम निर्वाचन श्रेत्र की कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी का खुलकर समर्थन करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की क्लीप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस पर फैंस के कई रिएक्शन देखने को मिले हैं। 

हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले प्रचार करते दिखे वीरेंद्र सहवाग 

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रणबीर महेंद्र सिंह के बेटे और हरियाणा के चार बार के मुख्यमंत्री रह चुके बंसीलाल के पोते अनिरुद्ध सिंह इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। अनिरुद्ध चौधरी  तोशाम निर्वाचन श्रेत्र की कांग्रेस उम्मीदवार है। उनके लिए प्रचार करते नजर आए वीरेंद्र सहवाग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जिसमें सहवाग हरियाणवी में बात करते हुए कहा कि" अठ लठ गाड राख्या है। इतनी आवाज तो स्टेडियम में भी ना आवे जितनी अड आन लागरी है। बस उम्मीद याही करूं की यह आवाज अनिरुद्ध चौधरी तक भी पहुंचेगी। क्या अनिरुद्ध चौधरी को आप लेके जाओंगे विधानसभा? चंडीगढ़ बैठाओंगे। आवाज आई नहीं। मैं तो बस यह प्राथना करने आया हूं की आप सब लोग  पांच अक्टूबर को वोट डालने जाओं तो अनिरुद्ध चौधरी का नाम सबसे ऊपर आना चाहिए।"

बता दें कि  सहवाग ने समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा जारी एक वीडियो में कहा, "मैं अनिरुद्ध चौधरी को अपना बड़ा भाई मानता हूं और उनके पिता रणबीर सिंह महेंद्र, जो बीसीसीआई अध्यक्ष भी रह चुके हैं, ने मेरा बहुत साथ दिया है। यह उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है और मुझे लगता है कि मैं उनकी मदद कर पाऊंगा।" "मैं तोशाम के लोगों से अनिरुद्ध चौधरी को जिताने की अपील करता हूं। "