yashasvi jaiswal pulls off one handed stunner to dismiss zakir hasan in first test

Picture Credit: X

मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारत पहले बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करके मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। लंच के बाद भारत से मिले 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत शानदार रही। हालांकि जसप्रीत बुमराह की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने हैरतअंगेज कैच लपक कर सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन को पवेलियन भेजकर भारत को पहली सफलता दिलवाई। जायसवाल के इस अद्भूत कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

यशस्वी जायसवाल के हैरतअंगेज कैच ने दिलाई भारत को पहली सफलता

दरअसल भारत से मिले 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ने शादमान इस्लाम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। हालांकि इस दौरान भारत की ओर से 17वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने जाकिर हसन को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करवाकर भारत को पहली सफलता दिलवाई। 

बुमराह की गुड लैंथ पर डाली गई गेंद को सामने की ओर खेलने की कोशिश में जाकिर यशस्वी को कैच थमा बैठे। दरअसल गेंद जाकिर के बल्ले का किनारा लेकर थर्ड स्लिप में खड़े जायसवाल के बाएं ओर से निकल रही थी। जायसवाल ने लगभग गिरते हुए एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़कर भारत को पहली सफलता दिलवाई।  जायसवाल के इस अद्भुत कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस जायसवाल के इस शानदार कैच की तारीफ करते नहीं थक रहे। 

पंत और गिल की खेली शतकीय पारियां 

दूसरे दिन के आखिर में तीन विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाने के बाद भारत की तीसरे दिन की शुरुआत शानदार रही। क्रीज पर मौजूद शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों के सहारे भारत ने मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ 515 रनों का विशाल लक्ष्य जीत के लिए रहा। भारत की ओर से पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले आर अश्विन के अलावा दूसरी पारी में पंत और गिल ने क्रमश: 109 और 119 रनों की पारी खेलकर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।