pooran watch

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच पहला मैच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस सीजन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले ही ओवर में मिचेल मार्श के रुप में पहला झटका लगा। हालांकि इसके बाद एडन मार्करम भी धमाकेदार पारी के बाद फर्ग्यूसन की बॉल पर बोल्ड हो गए। वहीं पंत भी 2 रन बनाकर ग्लैन मैक्सवेल की शिकार बने। उसके बाद पूरन भी 40 रनों की पारी खेलकर चहल का शिकार बने।

युजवेंद्र चहल ने पूरन को फंसाया स्पिन के जाल में 

एक बार फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। एडम मार्करम के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। हालांकि इस मैच में भी पंत ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके चलते लखनऊ सुपर जायंट्स को 35 रनों के ऊपर 3 बड़े झटके लगे। 

हालांकि पंत के आउट होने के बाद मैदान में आए आयुष बदोनी ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर लखनऊ की लड़खड़ाती पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 54 रनों की साझेदारी की। हालांकि मैच के 12वें ओवर की तीसरी गेंंद पर चहल ने निकोलस पूरन को अपनी स्पिन के जाल में फंसाकर पवेलियन भेज दिया। 

दरअसल चहल के पहले ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ने वाले पूरन को स्टार स्पिनर ने एक फूल लैंथ की गुगली गेंद डाली जिसकी स्पीड हवा में कम होने के बाद पूरन उसके जाल में फंस गए और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वाइट लॉंग ऑफ में मैक्सवेल के हाथों शानदार कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। पूरन 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।