
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को 80 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस बार के चलते SRH लगातार तीन हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर पहुंच गई है। इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने हैदराबाद की अप्रोच को आड़े हाथों लेते हुए जमकर आलोचना की।
हैदराबाद ने मारी अपने पैर में पर कुल्हाड़ी - विरेंद्र सहवाग
मैच के बाद क्रिकबज पर अपने राय देते हुए विरेंद्र सहवाग ने कहा कि "पंजाब के पास जो कुल्हाड़ी थी, जो वह अपने पैरों में मारती थी। वह उन्होंने हैदराबाद को दे दी। वह हैदराबाद ने लेली और पिछले तीन मैच से वो अपने पैरों में मारी जा रही है। वह 190 रन बनाकर भी हार रहे और 160 रन बनाकर भी हार गए। आज 200 नहीं चेज हुए। तो क्या कहेंगे, यहीं कहेंगे की वह कुल्हाड़ी अपने पैरों में मार रही है।
ऐसा ना बॉलिंग अटैक था और ना ही ऐसी पिच थी। क्यों कि हमने देखा कि कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए तो पिच में ना टर्न था ना ही गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद थी। हालांकि पिच तोड़ी धीमी थी। वो तो तोड़ी देर क्रिज पर रहोगे तो सही हो जाता। इस मैच में हैदराबाद ने निराश किया। क्या कहें अब इतनी लंबी बल्लेबाजी है आपकी और पूरी टीम महज 120 रनों पर ऑलआउट हो जाओगे तो स्टेडियम में जो फैंस देखने आएंगे वो तो निराश होंगे ना। हालांकि मैच कोलकाता में था लेकिन फैंस के बीच हैदराबाद की वो इमेज बन गई है जो खूब चौके छक्के लगाती है।"
गौरतलब है कि हैदराबाद के 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने हुए हैदाराबाद की पूरी टीम महज 16.4 ओवरों में 120 रनों पर सिमट गई।