
आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज यानी 26 मार्च की शाम साढ़े सात बजे से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें शुरुआती हार के बाद जीत की तलाश में मैदान में उतरेगी। इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर रिकूं सिंह और ध्रुव जुरेल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें जुरेल कैमरामेन से मजेदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल ने कैमरामैन से की मजाकिया बातचीत
आज शाम को खेले जाने वाले RR बनाम KKR मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल अपने पुराने रूममेट और कोलकाता नाइट राइडर्स के धमाकेदार फिनीशर रिंकू सिंह से पर्सनल बात-चीत करते नजर आते हैं। हालांकि इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के कैमरामैन उनको फॉलो करते नजर आए। ऐसे में रिंकू सिंह ने उन्हें देखकर पहले हाल-चाल पुछा।
लेकिन इसी दौरान ध्रुव जुरेल ने कैमरामैन से कैमरा बंद करने को लेकर कहा " कैमरा तो बंद करो यार, पर्सनल बातें करनी हैं।" गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती क्रिकेट जगत में काफी मशहूर है। दोनों उत्तरप्रदेश के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। और घरेलू क्रिकेट के दौरान दोनों ने कई मौकों पर रूम शेयर किया है। इसके बारे में दोनों खिलाड़ी कई इवेंट और इंटरव्यूज में खुलकर बात कर चुके हैं।
पहले मुकाबले में जुरेल ने खेली थी शानदार पारी
हैदराबाद के खिलाफ 23 मार्च को खेले गए पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि 287 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी उस मुकाबले में भी ध्रुव जुरेल 35 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके अलावा संजू सैमसन ने 66 रनों का योगदान दिया था।