nathan lyon mocks rohit sharma s decision to open with one line sledge to kl rahul

Picture Credit: X

मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। सीरीज के लिहाज से बेहद अहम इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम के 474 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन एक नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल को स्लेज करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

केएल राहुल को छेड़ते नजर आए नाथन लियोन 

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में युवा यशस्वी जायसवाल के साथ कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते नजर आए। वहीं शुरुआती तीनों मुकाबलों में ओपनिंग करते नजर आए केएल राहुल इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने उन पर मजेदार कमेंट किया।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर ने केएल राहुल को स्लेजिंग करते हुए कहा, "आपने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए क्या गलत किया?" हालांकि, यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

गौरतलब है कि इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चार पारियों में 5.50 की औसत से सिर्फ 22 रन बनाए हैं। इससे पहले घर पर खेले गए मुकाबलों में भी रोहित शर्मा बेहद निराशाजनक फॉर्म से जूझते नजर आए। रोहित ने पिछली 14 पारियों में 11.07 की औसत से 156 रन बनाए हैं।

मैच की बात करें तो 6 विकेट के नुकसान पर 311 रनों से दिन की शुरुआत करने वाली मेजबान टीम ने पहली पारी में 474 रन बोर्ड पर लगाए। स्टीव स्मिथ 140 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए।