IPL 2024 अपने समापन की ओर अग्रसर है। 22 मई यानी आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में बेंगलुरु अपने पीछले छह मुकाबले जीतकर आ रही है। वहीं राजस्थान पीछले पांच मुकाबले में जीतने में नाकाम रही है। इस बीच एलिमिनेटर मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व मालिक विजय माल्या ने विराट कोहली और बेंगलुरु की जमकर तारीफ की है।
विजय माल्या ने विराट समेत बेंगलुरु टीम की तारीफ में पढ़े कसीदे
21 मई से आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबले शुरु हो चुके हैं। पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जा चुका है। आज यानी 22 मई को राजस्थान और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले बेंगलुरु के पूर्व मालिक विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पूरानी टीम की तारीफ करते हुए। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए शुभकामनाएँ दी है।
वहीं माल्या ने उम्मीद जताई है कि बेंगलुरु इस बार चैंपियन बन सकती है। माल्या ने एक्स पर लिखा 'जब मैनें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी और विराट कोहली को खरीदा था, तब मेरी अंतरात्मा ने मुझे कहा था कि इससे बेहतर फैसला कुछ भी नहीं हो सकता। वहीं इस समय मेरी अंतरात्मा कह रही हैं कि आईपीएल खिताब जीतने का सबसे प्रबल दावेदार इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही है। जाओ खिताब अपने नाम करो, यह सबसे अच्छा मौका है। शुभकामनाएं।'
गौरतलब है कि बेंगलुरु का आईपीएल 2024 का पहला हाफ बेहद निराशाजनक रहा था। लेकिन उसके बाद बेंगलुरु ने शानदार वापसी करते हुए पीछले 6 मुकाबले लगातार जीतकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। अब बेंगलुरु को 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल एलिमिनेटर में राजस्थान से भीड़ने वाली है। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम क्वालीफायर - 2 जोकि 24 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम के बीच खेला जाएगा। वहीं क्वालीफायर-2 में जीतने वाली टीम 26 मई को चेपॉक में ही फाइनलिस्ट कोलकाता नाइट राइडर्स से भीड़ती नजर आएगी।