vijay mallya names his dream rcb 11 includes jasprit bumrah and rishabh pant

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद खिताब आपने नाम करते हुए आईपीएल ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के पूर्व मालिक और भारतीय बिजनेसमैन विजय माल्या ने आगामी सीजन में अगले सीजन अपने ड्रीम खिलाड़ियों की लिस्ट बताई है। जिन्हें वह ड्रीम टीम आरसीबी की जर्सी में देखना चाहते हैं। 

विजय माल्या ने बताई अपनी ड्रीम आरसीबी 11

9 साल के लंबे अंतराल के बाद पहली बार किसी पॉडकास्ट में नजर आए आरसीबी के पूर्व मालिक विजय माल्या ने आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम में कुछ बदलाव की बात की है। दरअसल राज सोमानी के यूट्यूब पॉडकास्ट पर नजर आए विजय माल्या से होस्ट ने उनकी आरसीबी की ड्रीम 11 टीम के बारे में सवाल करते हुए पूछा कि वह अगले सीजन किन खिलाड़ियों को आरसीबी की जर्सी में देखना चाहते है।

इस बीच जवाब देते हुए माल्या ने बताया कि वह मुंबई इंडियंस के मैच विजेता जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के सितारों केएल राहुल और ऋषभ पंत को उन चार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है, जिन्हें वह आरसीबी के लिए खेलते हुए देखना चाहेंगे। माल्या ने कहा कि "अगर सपने सच हो सकते हैं, तो जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और केएल राहुल। अगर मेरे पास ये चार होते, तो मुझे किसी और की ज़रूरत नहीं होती और मैं ट्रॉफी जीत लेता।" 

बता दें कि इन चारों में से केएल राहुल इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जो आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। जिन्होंने 2016 आईपीएल में बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के लिए हीरो की भूमिका निभाई थी, जब वे फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार गए थे। सीजन के 14 मैचों में राहुल के बल्ले से 145.3 की स्ट्राइक रेट से 417 रन आए थे। हालांकि आईपीएल 2027 से पहले चोटिल होने के बाद राहुल आईपीएल 2018 में पंजाब किंग्स में शामिल हो गए।