भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 474 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया। हालांकि मैच के पहले दिन भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियन डेब्यूडेंट सैम कोंस्टास के साथ झड़प हो गई। कोहली ने कोंस्टास को कंधे से धक्का मारा जिसकी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों से लेकर मीडिया ने जमकर आलोचना की। हालांकि इस घटना के बाद पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन विराट कोहली के बचाव में आते हुए बड़ा बयान दिया है।
विराट कोहली के समर्थन में आए केविन पीटरसन
दरअसल बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलियन डेब्यूडेंट सैम कोंस्टास ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सभी को चौंका दिया। हालांकि उस दौरान भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कोंस्टास का ध्यान बंटाने के चक्कर में उन्हें कंधे से धक्का देते नजर आए। कोहली की इस हरकत के लिए सभी ने विराट कोहली को गलत ठहराया। साथ ही ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कोहली की इस हरकत के बाद उनका मजाक उड़ाते हुए सारी हदे पार कर दी। हालांकि इस बीच इंग्लैंड पूर्व दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन ने कोहली का बचाव करते हुए उनकी तारीफ में बड़ी बात कही।
पीटरसन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कोहली का समर्थन करते हुए लिखा "विराट कोहली की वजह से ऑस्ट्रेलिया में स्टेडियम हाउलफुल होकर थिएटर बने हुए हैं। कल्पना कीजिए उनके बिना यह मुकाबले कितने उबाव हो जाएंगे। और उन्होंने अपने करियर में रनों के दम पर सब कुछ कमाया है। कई लोग अपने सफल इंटरनेशलन करियर का अंत उनकी उपलब्धिोयों के एक चौथाई रनों के साथ करेंगे।"
गौरतलब है कि कोहली की इस हरकत पर आईसीसी ने बड़ा एक्शन लेते हुए उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। साथ ही इस व्यवहार के चलते एक डीमेरिट पॉइंट भी कोहली के हिस्से में आया है।