बीसीसीआई के मौजूदा सेक्रेटरी जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का अगला अध्यक्ष चुना गया है। जिसकी आधिकारिक घोषणा इंनटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए 27 अगस्त की शाम को की है। दरअसल आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा होने जा रहा है। उनकी जगह नए अध्यक्ष पद के लिए आईसीसी ने 27 नवंबर को आवेदन की आखिरी तारीख रखी थी।
ऐसे में जय शाह के अलावा किसी ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया तो जय शाह को निर्विरोध नया आईसीसी अध्यक्ष चुना गया। इस बीच जय शाह को इस शानदार उपलब्धि के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों ने बधाई दी।
जय शाह के नए ICC अध्यक्ष बनने पर क्या-क्या बोले भारतीय दिग्गज
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा सचिव जय शाह को 27 अगस्त को निर्विरोध इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया। 35 वर्षीय जय शाह ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया है, वह आईसीसी के इतिहास में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं।
जय शाह ग्रेग बार्कले की जगह पद संभालेंगे, जिन्होंने 2020 से इस पद पर रहने के बाद पद छोड़ने का फैसला किया था। जय शाह का कार्यकाल 1 दिसंबर, 2024 से शुरु होगा इसके साथ ही जय शाह आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका निभाने वाले पांचवें भारतीय बनने के लिए तैयार हैं।
आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष चुने जाने पर जय शाह को क्रिकेट जगत से काफी बधाईयां मिली है। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर शाह को बधाई देते हुए कहा कि एक्स अकाउंट पर लिखा "आईसीसी के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर बधाई जय शाह भाई। आपको क्रिकेट को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं। आपका विजन और ड्राइव आईसीसी की मदद करेगा, जैसे उसने बीसीसीआई के साथ किया था। "
हार्दिक के अलावा विराट कोहली ने भी 28 अगस्त की सुबह जय शाह को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए लिखा " आईसीसी का अध्यक्ष चुने जाने पर जय शाह को बहुत-बहुत बधाई। आपके आगे की सफलता की कामना करता हूं।"
भारतीय ऑलराउंडर अकेले नहीं थे। इनके अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले , पूर्व कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच गौतम गंभीर, भारतीय महिला कप्तान, हरमनप्रीत कौर सहित कई अन्य लोगों ने भी जय शाह को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
यहां देखिए आईसीसी अध्यक्ष बनने पर जय शाह को मिली क्रिकेट जगत के दिग्गजों से शुभकामनाएं