virat kohli completes 14000 odi runs during ind vs pak clash

Picture Credit: X

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बोर्ड पर लगा दिए है। जिसके जवाब बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने 21 रन बनाते ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कोहली ने वनडे रन-चेज में 8000 रन भी पूरे किए। साथ इस दौरान कोहली ने धवन को पछाड़कर चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

वनडे रन चेज में विराट कोहली ने पूरे किए 8 हजार रन 

विराट कोहली ने अपने 301 मैचों वनडे करियर में दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए 159वीं पारी में बड़ी उपलब्धि हासिल की। कोहली रन चेज करते हुए 8 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के बाद रन चेज में 8000 वनडे रन बनाने वाले इतिहास के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर ने 232 पारियों में 8720 रन के साथ लिस्ट में सबसे आगे हैं।  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (6115) टॉप तीन बल्लेबाजों में शामिल हैं।

वनडे मैचों में रनों का पीछा करने में महारत हासिल करने वाले कोहली ने इस फॉर्मेट में अपने 51 शतकों में से 28 शतक दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली की शतकीय पारियां क्रिकेट जगत में सर्वाधिक है। इस दौरान कोहली ने 33 शतकीय पारियां रन चेज करते हुए खेली है। इस मामले में कोहली तेंदुलकर के 17 शतकों और रोहित के 16 शतकों से काफी आगे है। 

 

इसके साथ ही कोहली ने 40 रनों की पारी खेलते ही शिखर धवन को पीछे छोड़ा दिया है। धवन ने इस टूर्नामेंट के 10 मुकाबलों में 701 रन बनाए थे। ऐसे में कोहली ने उनको पीछे छोड़ते हुए टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि  पाकिस्तान के खिलाफ लीग चरण के मैच के दौरान, कोहली ने अपना 51वां वनडे शतक बनाया और तेंदुलकर और कुमार संगकारा से आगे 14,000 वनडे रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।