भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 30 सितंबर को बांग्लादेश खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। नया कीर्तिमान रचने के साथ कोहली सभी फॉर्मेट 27,000 रन बनाने वाले क्रिकेट इतिहास के चौथे खिलाड़ी बन गए। इसके साथ ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।
कोहली ने कानपुर टेस्ट में हासिल की बड़ी उपलब्धि
बांग्लादेश के खिलाफ 47 रनों की पारी खेलने के साथ विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 27 हजार रन अपने नाम कर लिए है। इस कीर्तिमान के साथ विराट कोहली ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों में 27,000 रन पूरे किए थे। यह कारनामा कोहली ने सिर्फ 594 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की और क्रिकेट इतिहास में 600 पारियों से कम पारियों में 27000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन बनाने वाले तीसरे और चौथे बल्लेबाज क्रमश: श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (648 पारियां) और महान ऑस्ट्रेलियाई विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पॉन्टिंग (650 पारियां) हैं। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में 47 रन बनाकर 27,012 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। कोहली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 594 पारियां खेली हैं।
बता दें कि अपनी 594वीं पारी खेलने से पहले कोहली ने 114 टेस्ट मैचों में 48.74 की औसत से 8871 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 295 मैचों में 58.18 की औसत से 13906 रन बनाए हैं। उन्होंने 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए हैं। कोहली के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 28,016 रन बनाए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने 27,483 रन बनाए हैं।