
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारत की नाम शर्मनाम रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। भारत 46 रनों पर ऑलआउट होकर घर पर सबसे कम स्कोर पर सिमटने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हालांकि इस निराशाजनक प्रदर्शक के बावजूद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वह धोनी को पीछे छोड़कर सर्वाधिक मैच इंटरनेशनल मैच देखने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए है।
विराट कोहली ने इस मामले में धोनी को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने बेंगलुरु टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाजवूद अपने नाम एक रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया है। विराट अपने भारत के सबसे के लिए सब फॉर्मेट में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया।
विराट के नाम यह रिकॉर्ड बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के साथ दर्ज हुआ। कोहली अब तक भारत के लिए 536 मुकाबले खेल चके हैं। वहीं एमएस धोनी ने 535 मैचों के साथ अपना करियर समाप्त किया था।
इसके साथ ही कोहली अब भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक बार मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। कोहली ने अब तक 116 टेस्ट मैच, 295 वनडे मैच और 125 टी20आई मैचों में भारत का नेतृत्व किया है। वहीं भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान भारत के लिए सभी फॉर्मेट में 664 मैचों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर है।
इस लिस्ट में चौथा नंबर भारत महान बल्लेबाज और भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नाम 504 मैचों के साथ काबिज है। जबकि रोहित शर्मा 486 मैचों के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है।
भारत के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल मैच (टेस्ट + वनडे + टी20आई) खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
1 सचिन तेंदुलकर 1989-2013 664
2 विराट कोहली 2008-2024 536
3 एमएस धोनी 2004-2019 535
4 राहुल द्रविड़ 1996-2012 504
5 रोहित शर्मा2007-2024 486