
Picture Credit: X
भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 13 बरस बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में वापसी की। 30 जनवरी से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में जारी दिल्ली बनाम रेलवे मुकाबले में कोहली की वापसी निराशाजनक रही। कोहली महज 6 रन बनाकर हिमांशु सांगवान की बॉल पर क्लीन बॉल्ड होकर पवेलियन लौट गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हिमांशु सांगवान की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे कोहली
30 जनवरी से दिल्ली और रेलवे के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी मुकाबले में विराट कोहली को खेलते देखने के लिए सैकड़ों क्रिकेट फैन स्टेडियम तक खींचे चले आए। हालांकि कोहली फैंस को मैच के दूसरे दिन निराशा हाथ लगी। 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे दिन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे हालांकि महज 6 रनों की पारी खेलकर रेलवे के घातक गेंदबाज हिमांशु सांगवान की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पेवलियन लौट गए।
हालांकि कोहली जब बल्लेबाजी करने मैदान पर आए थे तो उस समय स्टेडियम में मौजूद फैंस ने जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला था। मगर जैसे ही कोहली सांगवान की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। इस दौरान कोहली ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका जड़ा।
मैच की बात करें तो रेलवे ने पहली पारी में 241 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में दिल्ली ने खबर लिखे जाने तक 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बोर्ड पर लगा दिए है। कप्तान आयुष बदोनी 39 गेंदों पर 8 चौके और 1 छ्क्के की मदद से 59 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं दूसरे छोर पर मौजूद सुमित माथुर 30 रन बनाकर कप्तान का साथ बखूबी निभा रहे हैं। रेलवे की ओर से अब तक हिमांशु सांगवान ने 2 सफलताएं हासिल की है।