
आईपीएल 2024 का 68वां मैच आज यानी 18 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में बेंगलुरु ने 3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 31 रन बना लिए हैं। 9 गेंदों पर 19 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद बेंगलुरु के पूर्व कप्तान ने अपने नाम एक और शानदार रिकॉर्ड नाम कर लिया है।
एम. चिन्नास्वामी में 3000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
विराट कोहली ने अपने 16 साल के इंटरनेशनल करियर में कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए है। जिनमें सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शामिल है। इस बीच चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मुकाबले में विराट कोहली ने आईपीएल 2024 की शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है।
दरअसल विराट कोहली को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना काफी पसंद है। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में विराट इस मैदान पर 3000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन चुके हैं। विराट ने यह कारनामा 98 मीटर लंबा छक्को जड़कर पूरा किया है।
इस शानदार रिकॉर्ड को ठक्कर देने के लिए कोई भी बल्लेबाज विराट कोहली के आस-पास भी नहीं है। कोहली के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वानखेड़े में 2295 रन बनाकर दूसरे पायदान पर मौजूद है।
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए RCB को इस अंतर से जीतना होगा मुकाबला
अगर RCB को प्लेऑफ में जगह बनाना है तो उनका चेन्नई को 18 या इससे अधिक रनों के अंतर से मुकाबला हराना होगा। वहीं अगर मुकाबला बारिश के चलते रद्द होता है तो चेन्नई प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी।