भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर अक्सर अपने आक्रामक प्रदर्शन के चलते चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही कुछ सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में देखने को मिला। इस मैच के आखिरी दिन पूर्व भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस का मजाक उड़ाते हुए एक मजेदार हरकत की। कोहली ने फैंस की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी पैंट या जैब में कोई सैंडपेपर नहीं है। इस घटना की मजेदार नकल करते विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने सिडनी टेस्ट के दौरान सैंडपेपर कांड की नकल करते हुए भीड़ के साथ मस्ती की
दरअसल सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 11वें ओवर के अंत में विराट कोहली ने मजेदार हरतक करते हुए ऑस्ट्रेलियाई फैंस को सैंडपेपर कांड की याद दिला दी। कोहली ने अपनी जेबों को अंदर से बाहर कर दिया और भीड़ को यह दिखाने की कोशिश की की मेरे जैब और पैंट में कोई सैंडपेपर नहीं है।
विराट यहीं नहीं रूके उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को याद दिलाया की हम गेंद से छेड़छाड़ नहीं करते। फैंस के साथ विराट कोहली की मस्ती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि 2018 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी। उस कुख्यात सैंडपेपर की घटना के बाद तीन ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को बैन का सामना करना पड़ा था।
मैच की बात करें तो सिडनी टेस्ट में मिली 6 विकेट से करारी शिकस्त के साथ भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हार के बावजूद जसप्रीत बुमराह पूरे सीरीज में 32 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज रहे। तीन मैचों में 21 विकेट लेने वाले स्कॉट बोलैंड ने सीरीज के अंतिम मैच में 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया।