
Courtesy: X
13 बरस बाद दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में वापसी करने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल की गई खास उपलब्धियों के लिए डीडीसीए ने सम्मानित किया है। इस मौके पर डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली समेत विराट कोहील के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी मौजूद थी। सोशल मीडिया पर सम्मानित किए गए विराट कोहली की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।
विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में झंडा गाडने के लिए DDCA ने किया सम्मानित
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने 30 जनवरी से दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए खास बंदोबस्त किया। विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में 13 साल बाद वापसी के चलते सैकड़ों की भीड़ अरुण जेटली स्टेडियम तक खींची चली आई। भीड़ को संभालने से लेकर सुरक्षा के इंतजामों को बनाए रखने में डीडीएसी ने बड़ी भूमिका निभाई।
इस बीच मैच के दूसरे दिन यानी 31 जनवरी को डीडीएसी ने विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में कई कमाल की उपलब्धियां हासिल करने के साथ-साथ भारत के लिए 100 टेस्ट मुकाबले खेलने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया। इस दौरान डीडीएसी अध्यक्ष रोहन जेटली समेत कई दिग्गज पदाधिकारी मौजूद थे। इस सम्मान समारोह में विराट कोहली को ट्रॉफी और सॉल देकर सम्मानित किया गया था। इस मौके पर विराट कोहील ने वहां मौजूद अपने पूर्व कोच राजकुमार शर्मा के पैर भी छूते नजर आए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
निराशाजनक रही विराट की रणजी ट्रॉफी वापसी
13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने आए विराट कोहली रेलवे के खिलाफ पहली पारी में महज 6 रनों के स्कोर पर हिमांशु सांगवान की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान कोहली ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से 6 रनों की यह पारी खेली।