Virat Kohli

Credit: X

29 जून को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराने के बाद बारबाडोस के तूफान में फंसी भारतीय टीम 4 जुलाई की सुबह दिल्ली पहुंची। वहां पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई में ओयजित वक्ट्री परेड में हिस्सा लेने पहुंची। जहां वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई अधिकारियों ने हजारों फैंस के सामने चैंपियन टीम इंडिया को सम्मानित किया। इस बीच विक्ट्री परेड के बाद विराट कोहली लंदन की फ्लाइट लेकर अनुष्का समेत बच्चों से मिलने पहुंच गए है। 

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के बाद कोहली ने भरी लंदन के लिए उड़ान 

दरअसल विराट कोहली समेत भारतीय टीम 29 जून को फाइनल मुकाबले के बाद दिल्ली के लिए वाया यूएसए उड़ान भरने वाली थी। लेकिन बारबाडोस में आए तूफान के चलते टीम को अपनी योजना बदलनी पड़ी।  जिसके तहत टीम इंडिया 4 जुलाई को 16 घंटों की नॉनस्टोफ फ्लाइट के बाद दिल्ली पहुंची। जहां पहले पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल हुई। इस बीच टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत अध्यक्ष रोजर बिन्नी की मौजूदगी में चैंपियन टीम को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह के बाद विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बच्चों वामिका और अकाय के साथ लंदन में मौजूद है। उनसे मिलने के लिए विराट कोहली लंदन के लिए रवाना हुए है। गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में नजर आई थी। उसके बाद अनुष्का शर्मा भारत का कोई भी मैच देखने स्टेडियम में नजर नहीं आई। 

बता दें कि 29 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने T20I को अलविदा कह दिया है। फाइनल मुकाबले में विराट कहोली ने 59 गेंदों में 76 रनों की पारी खेलकर भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।