unfinished business in ipl sportstiger

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन अगले महीने होने वाला है। इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट ने सनसनीखेज दावा किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज और स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली फाफ डु प्लेसिस की जगह टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आरसीबी अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने करने वाली है।

फाफ डु प्लेसिस की जगह IPL 2025 में बेंगलुरु  की कप्तानी संभालेंगे विराट कोहली

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु कोहली को टीम का नेतृत्व करने का एक और मौका देना चाहती है, अगर उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में कोई काबिल कप्तान नहीं मिलता है। तो आरसीबी कप्तानी के मामले में अपनी पुरानी रणनीति अपना सकती है, जिसमें कोहली टीम को जीत की ओर ले जाते नजर आएँगे।

यह खबर तब सुर्खियों में आई जब क्रिकइन्फो ने रिटेंशन चैटर्स नामक अपनी पैनल चर्चा में कोहली के एक बार फिर टॉप रिटेंशन पर लौटने के फैसले का खुलासा किया। यह देखना दिलचस्प होगा कि कोहली 2008 में पहले संस्करण के बाद से फ्रेंचाइजी के साथ रहे हैं और 2013 में उन्हें कप्तान के रूप में चुना गया था। हालांकि कोहली ने बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए आईपीएल 2022 से पहले कप्तानी छोड़ दी, जिसमें फाफ डु प्लेसिस ने उनकी जगह संभाली। 

कोहली के बतौर कप्तान आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 143 मौकों पर फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया है। इनमें से आरसीबी ने 66 मैच जीते हैं जबकि 70 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 में, कोहली 154.69 के स्ट्राइक रेट से 15 मैचों में 741 रन बनाने के बाद ऑरेंज कैप हासिल करते हुए टॉप रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।