rishabh pant virat kohli sportstiger

मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार में भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को ऑफ स्टंप्स से बाहर जाती गेंदोंं से जूझना पड़ा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद से उनका टेस्ट करियर खतमे में है। इस कारारी शिकस्त के चलते भारतीय टीम WTC फाइनल की रेस से भी बाहर हो गया।

ऐसे में अगले WTC चक्र में भारतीय टीम अनुभवी खिलाड़ियों के जगह कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की सोच सकती हैं। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस साल जून में खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले कोहली काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं। 

इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे कोहली 

दरअसल भारतीय टीम इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। उस सीरीज में विराट कोहली समेत रोहित शर्मा को टीम में शामिल किए जाने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले अपनी बल्लेबाजी की खोई हुई लय को हासिल करने के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि विराट कोहली का काउंटी खेलने का शेड्यूल आईपीएल के शेड्यूल से टक्करा सकता है। 

कोहली हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑफ स्टंप्स से बाहर जाती गेंद पर संघर्ष करते नजर आए। इस दौरान कोहली ने हर बार बाहर जाती गेंद पर ड्राइव की कोशिश में अपना विकेट गंवाया था। ऐसे में इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली को अपनी इस कमजोरी पर काम करना होगा। ऐसे में काउंटी क्रिकेट उन्हें अपनी इस कमजोरी पर पार पाने के साथ-साथ स्विंगिंग गेंदों के खिलाफ उनकी कमजोरी को भी निखारने में मददगार होगा।