bumrah on virat and rohit

भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह अपनी कमाल की गेंदबाजी के लिए दुनियाभर में अपना लौहा मनवा चुके हैं। हालांकि दुनियाभर के क्रिकेट फैन बुमराह को एक सीधे-साधे और कम बोलने वाले खिलाड़ी के तौर पर जानते हैं। लेकिन हाल ही में एक दिए गए इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह ने होस्ट के सवाल का मजाकिया जवाब देकर फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया। 

रोहित और विराट में से बेस्ट कप्तान कौन? 

हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह ने कई अहम चीजों पर बात की। इस बीच होस्ट में जसप्रीत बुमराह को असमंजस में डालने के लिए एक अजीबोंगरीब सवाल किया। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने बिना समय गंवाए एक मजेदार जवाब देकर सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया था। 

दरअसल होस्ट ने जसप्रीत बुमराह से पूछा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में से बेहतर कप्तान कौन हैं? इसका मजेदार जवाब देते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा कि " मैंने भी भारत के लिए कुछ मैचों में कप्तानी की है, ऐसे में मैं खुद को बेहतर कप्तान मानता हूं।" बुमराह का यह समझदारी भरा और मजाकिया जवाब सुनकर फैंस हंसने पर मजूबर नजर आए। 

विराट कोहली ने बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा

जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन हालिया टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन रहा। पाकिस्तान से लेकर साउथ अफ्रीका तक कई मैचों में जसप्रीत बुमराह अपने शानदार गेंदबाजी के दम पर  भारतीय टीम की  वापसी ही नहीं करवाई थी। बल्कि उन मुकाबलों में भारत को जीताने में अहम योगदान दिया था। इसके बाद विराट कोहली ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह के दौरान जसप्रीत बुमराह को दुनिया का आठवां अजूबा घोषित करने की बात कही थी।