virat kohli anushka sharma their children at shri premanand ji mahara

Credits: X

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तहर फेल होने के बाद से संन्यास की खबरों के बीच भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे हैं। कोहली के साथ उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा समेत दोनों बच्चे वामिका और अकाय कोहली भी साथ नजर आए। प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक यूट्यूब पर शेयर किया गया स्टार बल्लेबाज का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

वृंदावन स्थित प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली 

भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली हाल ही में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली गई सीरीज से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही कोहली की संन्यास की खबरे सामने आने लगी। हालांकि इन संन्यास की खबरों के बीच भारतीय स्टार बल्लेबाज प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंच गए हैं। 

वीडियो में विराट और अनुष्का शर्मा महाराज को दंडवत प्रणाम करते नजर आ रहे हैं। उसके बाद महाराज जी ने दोनों से सेहत का हाल-चाल पूछा। वहीं इस दौरान अनुष्का ने महाराज जी से कहा कि "पिछली बार जब हम आए थे तो मेरे मन में कुछ सवाल थे। मुझे लगा था कि मैं पूछ लूंगी, लेकिन वहां मौजूद सभी लोगों ने उससे जुड़े हुए ही कुछ सवाल पूछ लिए थे। इस दौरान अनुष्का शर्मा ने महाराज जी से साधना से लेकर कुछ सवाल किए। वहीं महाराज ने कहा कि जैसे हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे हैं वैसें ही यह खेल साधना के जरिए पूरे देश को प्रसन्नता दे रहे हैं। 

हालांकि इसमें कभी-कभी लगातार अभ्यास के बावजूद विफलता हाथ लग सकती है। सफलता में अभ्यास के साथ-साथ प्रारब्ध का भी हाथ होता है। कभी कभी लगातार अभ्यास के बावजूद प्रारब्ध के चलते विफलता हाथ लग सकती हैं। वायरल वीडियो में ऐसे ही कई बातों पर महाराज अपने विचार देते नजर आ रहे हैं। 

गौरतलब है कि BGT में विराट कोहली के बल्ले से 9 पारियों में मजह 190 रन ही आए थे। जिसमें पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में खेली गई शतकीय पारी भी शामिल थी।