indian players hunt for fielding medal hidden by axar patel after losing to virat kohli

Courtesy: BCCI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले गए आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में भारत ने कम स्कोर के बावजूद स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 44 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टीम इंडिया की बेहतरीन फील्डिंग भी देखने को मिली। ऐसे में शानदार फील्डिंग के लिए मेडल की होड में ड्रेसिंग रूम में भरपुर ड्रामा देखने को मिला। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। 

फील्डिंग मेडल के लिए ड्रेसिंग रूम में दिखा भरपुर ड्रामा

दरअसल वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ही भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने नई कवायत शुरु करते हुए मैच में शानदार फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग मेडल देने की नई परंपरा शुरु की थी। इस कवायत के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद टी दिलीप ने अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली को मेडल के लिए नॉमिनेट किया। हालांकि आखिरी में विराट कोहली मेडल जीतने में कामयाब रहे। 

कोहली को यह मेडल भारतीय टीम के ट्रेनिंग असिस्टेंट उडेनका नुवान ने दिया। हालांकि इससे पहले ड्रेसिंग रुम में जमकर ड्रामा देखने को मिला। दरअसल जो मेडल विराट कोहली को पहनाया जाना था। वह कई खो गया। जिसके चलते विराट कोहली समेत केएल राहुल और अक्षर पटेल मेडल ढूंढने में जुट गए। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों समेत टीम का सपोर्ट स्टाफ भी इसी काम में जुट गया। यह देख कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर भी अपनी हंसी नहीं रोक सके। हालांकि आखिरी में मेडल अक्षर पटेल के पास मिला। जिसे नुवान ने विराट कोहली को पहनाया। 

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर के 79 रन और हार्दिक पांड्या के 45 रनों की बदौलत 249 रन बोर्ड पर लगाए। इसके बाद भारत की स्पिन चौकड़ी ने घातक गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को 205 रनों पर रोक दिया। इस दौरान वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।