
आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि मुंबई को पहले बॉलिंग करने का फैसला उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। 4 रन के स्कोर पर पहला विकेट चटकाने के बाद विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की पारी को संभाल लिया है। विराट कोहली का जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लगाए गए बड़े छक्के का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ 29 गेंदों में ठोकी फिफ्टी
वानखेड़े स्टेडियम में जारी मुंबई बनाम बेंगलुरु मुकाबले में बेंगलुरु ने महज 4 रनों के स्कोर पर फिल सॉल्ट के रूप में बड़ा झटका लगने के बाद मैच में वापसी कर ली है। बोल्ट की गेंद पर सॉल्ट के क्लीन बोल्ड होने के बाद दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली ने तेज तर्रार बल्लेबाजी जारी रखते हुए महज 29 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी है। कोहली ने स्पिनर विग्नेश पुथुर की गेंद पर बड़ा छक्का जड़कर पूरा किया है। यह विराट कोहली के करियर की 58वीं फिफ्टी जड़ दी है। वहीं मुंबई के सामने यह उनकी 8वीं फिफ्टी है। उनकी इस पारी में छह चौके और 2 छ्क्के शामिल है। इस अर्धशतकी पारी के दौरान विराट कोहली ने बुमराह की शॉर्ट बॉल पर शानदार छक्का जड़ा है।
मुंबई और बेंगलुरु के बीच जारी मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खबर लिखे जाने तक 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। बेंगलुरु की ओर से फिल सॉल्ट 4 रन और देवदत्त पडिक्कल 22 गेंदों में 37 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट चुके हैं। वहीं विराट कोहली के नाबाद 53 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर नाबाद खड़े है। दूसरे छोर पर कप्तान रजत पाटीदार 4 गेंदों में 3 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।