virat kohli test

Credit: BCCI

20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बीसीसीआई से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की इच्छा जताई है। ईएसपीएनक्रिकइंफी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली पिछले एक महीने से बीसीसीआई ऑफिसरों से इस बारे में बात कर रहे थे। 

विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले जताई टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की मंशा

ईएसपीएनक्रिकइंफी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मंशा बीसीसीआई से जाहिर की है। हालांकि टीम में अनुभव की जरुरत को देखते हुए बीसीसीआई ने विराट कोहली को रुकने के लिए मना लिया है। गौरतलब है कि विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि कोहली ने नंवबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को मैच जिताया था। 

रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि भारतीय टीम मैनजमेंट को उम्मीद है कि विराट कोहली के अनुभव की इंग्लैंड दौरे की टीम इंडिया को जरुरत होगी। पिछले दिनों रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा के अलावा आर अश्विन इस साल की शुरुआत में क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में विराट कोहली बुमराह और जडेजा के बाद एकमात्र सीनियर खिलाड़ी होंगे।

बता दें कि 14 बरस पहले 2011 में भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने अब तक 123 टेस्ट मुकाबलों में 46.86 की शानदार औसत से 9230 रन बनाए हैं। इसमें 30 शतकीय पारियां शामिल है। वहीं 2018 इंग्लैंड दौरे पर कोहली ने टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर अपनी सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच टेस्ट मैचों में दोनों पक्षों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 59.30 की औसत से दो शतकों के साथ 583 रन बनाए थे।