
Picture Credit: BCCI/IPL
Virat Kohli's Best Test Innings: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 14 बरस के अपने टेस्ट करियर का अंत इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है। 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मुकाबलों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। जिसमें 31 अर्धशतक, 30 शतक और सात दोहरी शतकीय पारियां शामिल है। इस आर्टिकल में हम विराट कोहली के टेस्ट करियर की चार सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर डालेंगे।
विराट कोहली की 4 सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियां
1. 153 बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2018
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक जनवरी 2018 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ आई थी। कप्तान के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के अपने पहले दौरे पर कोहली ने पहले मैच बढ़िया प्रदर्शन किया था। कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 217 गेंदों का सामना करते हुए 153 रनों की पारी खेलकर भारत की पारी को मेजबान टीम के 353 रनों के जवाब में 307 रनों तक पहुंचाया था। हालांकि कोहली की यह शतकी पारी काम नहीं आई। भारत को मैच में 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
2. 149 बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2018
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 149 रन बनाए थे। 2014 में इंग्लैंड में अपने खराब प्रदर्शन के बाद भारी दबाव में श्रृंखला में आते हुए, कोहली ने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का जमकर सामना किया। भारत के 54/2 के स्कोर परदूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने अकेले 149 रनों की पारी खेलकर भारत की मैच में वापसी कराई। कोहली की इस पारी में 22 चौके और एक छक्का शामिल थे। हालाँकि इस मैच में भी भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन कोहली के प्रदर्शन को दुनियाभर में सराहा गया।
3. 254* बनाम साउथ अफ्रीका, पुणे , 2019
2019 में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में अपने टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। उस मुकाबले में कोहली ने 336 गेंदों का सामना करते हुए 254 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में कोहली के पास अपने दोहरे शतक को पहले तिहरे शतक में बदलने का सुनहरा मौका था लेकिन उन्होंने पारी घोषित कर दी थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। इस मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को एक पारी और 135 रनों से हराया।
4. 123 बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2018
विराट कोहली की 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेली गई 123 रनों की यह पारी उनके टेस्ट करियर की सबसे मुश्किल पारियों में से एक रही है। इसके बारे में विराट कोहली खुद कई बार कह चुके हैं। इस मुकाबले में भारत ऑस्ट्रेलिया के 336 रनों के जवाब में 8 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंंवाकर मुश्किल में था। तब विराट कोहली ने 257 गेंदों का सामना करते हुए 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला। हालांकि मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा।