virat kohli hints at ms dhoni s ipl retirement ahead of rcb vs csk clash

Picture Credit: X/IPL

आज आईपीएल 2024 का अब तक का सबसे बड़ा मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे सुपरस्टार्स की मौजूदगी में खेले जाने वाला यह मुकाबला ऐतिहासिक भी हो सकता है। विराट कोहली ने हाल ही में सुरेश रैना से जियो सीनेमा के किसी प्रोग्राम में बात करते हुए इशारा किया है कि ये धोनी का आखिरी मुकाबला हो सकता है। 

पीली जर्सी में आखिरी बार नजर आ सकते हैं एमएस धोनी

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी में आईपीएल 2024 का नॉकआउट मुकाबला बेंगलुरु और चेन्नई के बीच आज यानी 18 मई को शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट के इस धमाकेदार मुकाबले से प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम का नाम तय होगा। इसलिए दोनों टीमों के नजरिए से यह मुकाबला काफी अहम रहने वाला है। मैच से पहले जियो सिनेमा पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना से बात करते हुए स्टार इंडियन बल्लेबाज विराट कोहली ने कई शानदार अनुभव शेयर किए हैं।

दिए गए बयान में कोहली ने पूर्व चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के आखिरी मुकाबले के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 'माही भाई और मैं एक बार फिर खेलते दिखेंगे, हो सकता है कि ये आखिरी बार हो। फैंस के लिए यह एक अद्भुत पल होगा। टीम इंडिया के लिए हमने कई साझेदारियां की हैं। हम सबको पता है कि धोनी ने भारत को कितने मैच अपने फिनिशर अंदाज से जिताए हैं।'

आईपीएल 2023 में धोनी का शानदार प्रदर्शन

चेन्नई को पांच बार खिताब जीताने वाले एमएस धोनी का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन में काफी प्रभावशाली रहा है। धोनी ने इस सीजन टीम के लिए छोटी लेकिन कई अहम पारियां खेली है। खेले गए 14 मुकाबलों में 60 गेंदों का सामना करते हुए धोनी ने 226 शानदार स्ट्राइक रेट से 136 रन जड़े हैं। जिनमें 12 छक्के और 11 चौके शामिल है।