gaddafi stadium lahore

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का चौथा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबेल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच के लाहौर स्टेडियम में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फैंस नजर आया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

लाहौर स्टेडियम में नजर आया किंग कोहली का फैन 

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे रोमांचक मुकाबला कल यानी 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। उस मुकाबले से एक दिन पहले यानी आज 22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान स्टैंड में एक पाकिस्तानी फैन 'किंग कोहली' के नाम की भारतीय जर्सी पहने नजर आ रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बता दें इसी मैच में टॉस के बाद खेल शुरु होने से पहले स्टेडियम में मौजूद डीजे ने गलती से ऑस्ट्रेलिया की नेशनल एंथम की जगह भारत का राष्ट्रगान बजा दिया था। हालांकि समय रहते डीजी ने अपनी गलती को ठीक करते हुए फौरन ऑस्ट्रेलियन एंथम प्ले किया। उस वाकये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बना रहा है। 

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बेन डकेट की शतकीय पारी की मदद से खबर लिखे जाने तक 41 ओवरों में 281 रन बोर्ड पर लगा चुका है। वहीं डकेट 125 गेंदों पर 142 रनों की नाबाद पारी खेलकर क्रीज पर मौजदू है। दूसरे छोर पर लियाम लिविंगस्टोन उनका साथ देते नजर आ रहे हैं। इससे पहले जो रूट ने 78 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेलकर डकेट का साथ दिया। हालांकि वह स्टार ऑस्ट्रेलियन स्पिनर एडम जाम्पा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए।