
Credit: X
मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। पहली पारी में 269 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने के बाद गिल ने दूसरी पारी में भी 161 रन बनाकर एक ही पारी में 250+ और 150+ की पारी खेलने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज बने गए हैं। इस बीच गिल की ऐतिहासिक पारी पर पूर्व भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की प्रतिक्रिया सामने आई है।
गिल की रिकॉर्ड तोड़ पारी पर क्या बोले विराट कोहली
इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने युवा कप्तान शुभमन गिल के इंग्लैंड दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गिल की स्टोरी शेयर करते हुए लिखा "बहुत बढ़िया खेला स्टार बॉय। इतिहास को फिर से लिखना। आगे और ऊपर की ओर। आप यह सब पाने के हकदार हैं।" इन शानदार पारियों की मदद से मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट कप्तान गिल ने सिर्फ चार पारियों में 585 रन बना लिए हैं। अगर वह इसी फॉर्म को जारी रखते हैं तो वह इस टेस्ट सीरीज में और भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
भारतीय टीम ने बनाया रिकॉर्ड
शुभमन गिल के पहले पारी में 269 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत ने बोर्ड पर 587 रनों का विशाल स्कोर लगाया था। इसके बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया ने 427 रनों पर पारी घोषित करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार दोनों पारियों में 1000 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा अपने नाम दर्ज किया है। इससे पहले भारतीय टीम यह कारनामा नहीं कर पाई थी।