virat kohli s plan works as mohammed siraj sends steve smith back on day 4

Picture Credit: X

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा। ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच की शुरुआत में भारतीय पारी को 369 रनों पर ढेर किया। उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मोहम्मद सिराज को क्रीज पर मौजूद स्टीव स्मिथ को आउट करने की तकनीक बताते नजर आ रहे हैं। 

कोहली ने सिराज को बताया स्मिथ को आउट करने का तरीका

मेलबर्न में भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे मुकाबले का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा। पहले भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 91 रनों के स्कोर पर 6 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेज कर मैच में भारत की वापसी करवाई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए लीड को 333 रनों पर पहुंच कर मुकाबले में मेजबान टीम की पकड़ को मजबूत कर दिया। 

हालांकि शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ ने लाबुशेन के साथ साझेदारी करने की कोशिश की लेकिन विराट कोहली की समझदारी के चलते हैं भारतीय टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। दरअसल जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए उसे समय स्लिप में मौजूद विराट कोहली ने सिराज को पिछले कोने से गेंदबाजी करने की सलाह दी। 

जब सिराज ने पिच के कोने से गेंदबाजी कराई तो ऑफ साइड में खेलने के चक्कर में स्मिथ विकेटों के पीछे कैच दे बैठे। जिसके चलते भारतीय टीम को पहली पारी में शतक के पारी खेलने वाले हैं स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट मिला। एसएमएस सोशल मीडिया पर वायरल विराट के इस वीडियो पर फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।