
Credit: X
Virat Kohli's Record in Champions Trophy: भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने चैंपियंस ट्रॉफी के सफर का आगाज करने वाली है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा समेंत रवींद्र जडेजा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूद है। इन सीनियर खिलाड़ियों ने पिछले कई आईसीसी टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को खिताब जीताने में भी अहम योगदान दिया है। इस आर्टिकल में हम भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन पर एक नजर डालेंगे।
विराट कोहली का अब तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन
भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने प्रतिष्ठित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सहित आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के लिए महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया है। उनकी निरंतरता, दबाव में चेज करने की क्षमता और बड़ा स्कोर बनाने के कौशल ने उन्हें टूर्नामेंट के इतिहास का एक शानदार खिलाड़ी बना दिया है। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के कई संस्करणों में भाग लिया है और भारत के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
2013 चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन
2013 चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का भारत को खिताब जीताने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में प्रेशर में खेलते हुए 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे भारत को बारिश से प्रभावित फाइनल में सम्मानजनक स्कोर बोर्ड पर लगाने में मदद मिली। उनकी पारी महत्वपूर्ण साबित हुई भारत ने लक्ष्य का बचाव करते हुए खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में कोहली भारत के टॉप रन स्कोरर बल्लेबाज रहे।
2017 चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन
2017 चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम का सफर फाइनल पाकिस्तान के हाथों हार के साथ समाप्त हुआ। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली के बल्ले से खूब रन निकले। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में 81 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ विराट खाता खोलने में भी नाकाम रहे। मगर उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल नाबाद 96 * रन बनाए, जिससे भारत ने जोरदार जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई। हालांकि फाइनल मुकाबले में कोहली, मोहम्मद आमिर की गेंद पर आउट होने से पहले महज 5 रन बना सके। इस टूर्नामेंट में कोहली ने 129.00 के बेहतरीन औसत से 258 रनों के साथ टूर्नामेंट खत्म किया।
कोहली के चैंपियंस ट्रॉफी का रिकॉर्ड
मैच- 13
रन- 529
औसत- 88.16
सर्वाधिक स्कोर- 96 *
अर्द्धशतक- 5
स्ट्राइक रेट - 90 +