पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के हाथों घर पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। पीसीबी ने एक नया घरेलू टूर्नामेंट शुरु करने का फैसला किया है। जिसमें पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज वकार यूनुस समेत पांच पूर्व खिलाड़ियों को घरेलू टीमों का मेंटर्स नियुक्त किया गया है।
पाकिस्तान चैंपियंस कप के लिए इन पांच दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पिछले कुछ समय से निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम को मिली करारी शिकस्त के बाद पीसीबी ने घरेलू क्रिकेट में सुधार लाने को लेकर एक नया घरेलू टूर्नामेंट शुरु करने का फैसला किया। जिसमें पाकिस्तान के टॉप 100 खिलाड़ियों को पांच टीमों में बांटा जाएगा।
इस बीच इन पांचों टीमों को संभालने के लिए पीसीबी ने हाल ही में पांच पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को मेंटर्स की भूमिका दी है। जिसमें वकार यूनुस से लेकर मिस्बाह अल हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद और शोएब मलिक शामिल है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 12 सितंबर से फैसलाबाद में होने वाली है।
पीसीबी ने जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि इन पांचों मेंटर्स को तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर पांच चैंपियंस कप टीमों का मेंटर बनाया गया है। उचित समय पर उनके सहायक कोचों और टीमों के नामों की पुष्टि की जाएगी। पीसीबी घरेलू क्रिकेट सीजन 2024-25 में मेंटरों का पहला असाइनमेंट चैंपियंस वन-डे कप होगा, जो 12 से 29 सितंबर तक फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी क्या कहा
मोहसिन नकवी ने कहा, "मुझे चैंपियंस कप टीमों के लिए मेंटर्स के रूप में पांच असाधारण चैंपियन का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। ये लोग क्रिकेट का अनुभव, ज्ञान अपने साथ लेकर आते हैं, जो हम सभी को पसंद आने वाले क्रिकेट के प्रति उनके जुनून के साथ मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सभी फॉर्मेट में क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी की पहचान करने में मदद करेंगे।