
ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा था। उनके घातक तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट के चलते इस अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर हेनरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें हेनरी फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं।
फाइनल से बाहर होने पर फूट-फूटकर रोते नजर आए मैट हेनरी
दरअसल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस मैच में हेनरिक क्लासेन का कैच लपकते समय कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे में चोट लगवा बैठे थे। जिसके चलते वह भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से बाहर हो गए हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। स्काई स्पोर्ट्स के इस वीडियो में टॉस से पहले मैट हेनरी का फिटनेस टेस्ट हुआ। जिसमें हेनरी सहज नजर नहीं आए। इसके बाद निराश मैट हेनरी मैदान से जाते समय फूट-फूटकर रोते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तैर रहा है।
मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक 36 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान में 156 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। डेरिस मिचेल 76 गेंदों में 41 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 44 गेंदोंं में 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं भारत की ओर से अब तक कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 2 विकेट और रवींद्र जडेजा एवं वरुण चक्रवर्ती के हिस्से में अब तक 1-1 विकेट आई है।