
Picture Credit: BCCI/IPL
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्टैंडइन कप्तान रियान पराग ने इतिहास रच दिया है। पराग ने मोईन अली के ओवर में लगातार छह छक्के जड़कर आईपीएल इतिहास में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। हालांकि इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हार का सामना करना पड़ा।
मोईन अली के एक ओवर में रियान पराग ने जड़े 6 छक्के
खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से जीत के लिए मिले 206 रनों के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स नियमित ओवरों में विकेट गंवा दिया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने मैच में 45 गेंदों में 95 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के लगाए। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की और मोईन अली के एक ओवर में पांच छक्के लगा दिए। इसके बाद अगले ही ओवर में उन्होंने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर छक्का लगा दिया। इसी के साथ वह आईपीएल में लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
#RR put on a superb fight 👏 And it all started when their captain Riyan Parag shifted the gears with 6️⃣ sixes in a 𝗥𝗢𝗪! Watch his brutal hitting ▶ https://t.co/cJgk1XSmEm #TATAIPL | #KKRvRR | @ParagRiyan pic.twitter.com/UCkPjMc0pl
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
राजस्थान रॉयल्स की 1 रन से करीबी हार
रियान पराग की शानदार पारी के बावजूद कोई ओर बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। आखिरी में शुभम दुबे ने 14 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलकर राजस्थान को जीताने की कोशिश की लेकिन नाम रहे। जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स निर्धारित ओवरों में 205 रन ही बना सकी। और टीम को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा।