भारतीय टीम अगले महीने खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 25 मई को उड़ान भरने वाली है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान 30 अप्रैल को हो चुका है। जिसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। वहीं टीम में विराट कोहली समेत जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस बीच वर्ल्ड कप से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
बैटिंग जाने से पहले मैनें 100 बार उनका वीडियो देखा था - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने हाल ही में Dubai Eye यूट्यूब चैनल पर कि गई बातचीत में पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन की जमकर तारीफ की है। रोहित शर्मा ने कहा है कि 'मैंने बैटिंग पर जाने से पहले 100 बार डेल स्टेन का वीडियो देखा था। वो काफी महान खिलाड़ी है। उन्होंने जो कुछ भी अपने करियर में हासिल किया है, उसे देखना काफी शानदार है।
उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी शानदार था। ऐसा नहीं है कि मैंने उनके सामने कई सफलता हासिल की। मगर उनके खिलाफ बल्लेबाजी करने में मुझे काफी मजा आता था। मैं मेरे और उनके बीच होने वाली बैटल को काफी पसंद करता हूं।'
हालांकि डेल स्टेन अपने पूरे करियर में रोहित शर्मा को एक बार आउट किया है। यह विकेट स्टेन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट 2013 में रोहित शर्मा को डक पर पवेलियन भेजकर हासिल किया था।
गौरतलब है कि डेल स्टेन ने 31 अगस्त 2021 को क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। साउथ अफ्रीका के लिए स्टेन ने 93 टेस्ट, 125 वनडे खेले हैं। जिनमें क्रमश: 439 और 196 विकेट चटकाए हैं।