rohit sharma shocking statement after india s crushing defeat against new zealand

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 113 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए। इस हार के साथ भारत को 12 साल में पहली बार घरेलू सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी टीम का इसका जिम्मेदार ठहराते हुए चौंकाने वाला बयान दिया। 

भारत की करारी हार पर क्या बोल गए कप्तान रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद पुणे में जीत के मंशा से उतरी भारतीय टीम को पुणे टेस्ट में बड़ा झटका लगा। कीवी टीम के खिलाफ मिली 113 रनों की करारी शिकस्त के साथ भारत का क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबे समय तक घर पर लगातार 18  सीरीज जीतने का सिलसिला टूट चूका है। पुणे टेस्ट में बल्लेबाजों से लेकर स्पिन गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की इस करारी हार से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने इस हार का जिम्मेदार पूरी टीम को बताते हुए बड़ा बयान दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि " यह  निराशाजनक है। यह वैसा नहीं है जैसा हमने उम्मीद की थी। न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा। उन्होंने हमसे बेहतर खेला। हम कुछ मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे। हम उन चुनौतियों का जवाब देने में विफल रहे। और आज हम यहां बैठे हैं। मुझे नहीं लगता कि हमने बोर्ड पर रन बनाने के लिए पर्याप्त बल्लेबाजी की। आपको जीतने के लिए 20 विकेट लेने होंगे, हां, लेकिन बल्लेबाजों को बोर्ड पर रन बनाने होंगे,"

रोहित शर्मा ने आगे कहा "उन्हें 250 के करीब के स्कोर पर रोकना एक शानदार वापसी थी, लेकिन हम जानते थे कि यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है। जब उन्होंने शुरुआत की, तो उनका स्कोर 200/3 था और हमारे लिए वापसी करना और उन्हें 259 पर आउट करना एक शानदार प्रयास था। यह ऐसी पिच नहीं थी, जहाँ बहुत कुछ हो रहा था। हमने बस अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। अगर हम पहली पारी में थोड़ा और रन और बना लेते तो चीजें थोड़ी अलग होतीं।

हम वानखेड़े में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और उस टेस्ट को जीतने की कोशिश करना चाहते हैं। यह सबकी विफलता है। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूँ जो सिर्फ़ बल्लेबाजों या गेंदबाजों को इसका जिम्मेदार मानता हूं। हम वानखेड़े में बेहतर इरादे, बेहतर विचार और बेहतर तरीकों के साथ उतरेंगे।"  गौरतलब है कि सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा।