
मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के न्यू माधवसिंह सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। खेले गए इस मुकाबले में भारत के डेब्यू करने वाले एक्सप्रेस बॉलर मयंक यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। हालांकि मयंक को लेकर बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंटों को एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है।
मयंक यादव जैसे गेंदबाज हमारे नेट्स पर गेंदबाजी करवाते हैं - शंटो
ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत के डेब्यूटेंड मयंक यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेश की गेंदबाजों के जमकर परेशान किया। इस दौरान मयंक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत एक मेडन के साथ की और फिर अपने अगले ओवर में अनुभवी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह का विकेट भी लिया।
इस मुकाबले में मयंक ने करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करवाकर बांग्लादेश बल्लेबाजों को बेकफुट पर खेलने पर मजूबर कर दिया था। हालांकि दूसरे टी20 मुकाबले से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने मयंक को लेकर बड़ा बयान दिया है। जब बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो से मयंक के बारे में सवाल पूछा तो शांतो ने कहा कि वे नेट पर इस तरह की गति का सामना करने के आदी हैं। उन्होंने कहा, "हमारे पास नेट्स पर कुछ ऐसे ही तेज गेंदबाज हैं। मुझे नहीं लगता कि हम तेज गति से बहुत चिंतित थे।
"हमारे पास क्षमता है, लेकिन हमारे पास अपने कौशल में सुधार की गुंजाइश है। हम पिछले 10 साल से इस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं। कभी-कभी हम अच्छा करते हैं। हमें कुछ बदलाव करने होंगे, शायद जहां हम घर पर अभ्यास करते हैं। हमारे घर पर पिचें टी20 के बड़े स्कोर वाले मैचों के लिए अनुकूल नहीं हैं। जिसका असर हमारी बल्लेबाजी पर पड़ा है। हम घर में 140-150 विकेट पर खेलते हैं। हमारे बल्लेबाज नहीं जानते कि 180 रन कैसे बनाए जाते हैं। मैं सिर्फ विकेटों को दोष नहीं दूंगा, लेकिन हमें कौशल और मानसिकता पर विचार करना होगा। "