we also know how to beat them kagiso rabada on wtc final against australia sportstiger

मेजबान साउथ अफ्रीका ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ 2023-25 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। हालांकि मेजबान टीम यहीं नहीं रुकी, उन्होंने 6 जनवरी को सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन 10 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम की। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हराकर WTC फाइनल में जगह पक्की कर ली है। 

दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 से 16 जून के बीच इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले स्टार साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल को लेकर क्या बोले रबाडा

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी कराने वाले कगिसो रबाडा ने सुपरस्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि " यह अभी काफी दूर है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसा बड़ा अवसर आपको इसके लिए तैयार कर देता है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच राइवलरी हमेशा से खास रही है। क्योंकि हम दोनों टीमें क्रिकेट काफी हद तक एक जैसा ही खेलते हैं। दोनों टीमें जीत के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। लेकिन हम जानते हैं कि बड़े मुकाबले में उन्हें कैसे हराना है।" 

रबाडा ने आगे टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट को लेकर कहा कि "सौ फीसदी टेस्ट क्रिकेट अभी भी जीवित है। यह हमारा सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट है जो हम अभी खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, "जब आप दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट और हमारे सभी दिग्गजों को देखते हैं, तो वे सभी महान टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेटर हैं।"

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में 12 मैचों में 8 जीत के साथ 69.40 पीसीटी अंकों के साथ टॉप पर काबिज है। वहीं 17 मैचों में 11 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया 63.73 पीसीटी अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है।