irfan pathan rips into virat kohli after poor showing vs australia in bgt 2024 25

Picture Credit: X

सिडनी टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के साथ भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से गंवा चुका है। इस सीरीज में भारत के अनुभवी बल्लेबाजों की प्रदर्शन बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की। इस बीच सिडनी टेस्ट की हार के बाद इरफान पठान ने विराट कोहली की लगातार खराब फॉर्म के लिए उनकी जमकर आलोचना की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

निराशाजनक प्रदर्शन के चलते कोहली पर भड़के इरफान पठान 

इस दौरान मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इरफान पठान ने विराट कोहली को एक दशक से ज्यादा समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने को लेकर कोसते नजर आए। साथ ही टीम इंडिया में 'सुपरस्टार कल्चर' को खत्म करने की बात कही।इरफ़ान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि कैसे भारतीय क्रिकेट टीम को तेजी से आगे बढ़ने की ज़रूरत है। इसके साथ ही हमें "सुपरस्टार कल्चर" के बजाय "टीम कल्चर" को आगे लाने की जरूरत है।

इस इंटरव्यू में पठान ने विराट कोहली की आलोचना करते हुए कहा कि " उनको अपने खेल में खुद में सुधार करने और भारतीय टीम में सुधार करने की जरूरत है। इस सीरीज से पहले भी मैच थे और उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हमें उस संस्कृति को बदलने की जरूरत है। विराट कोहली ने आखिरी बार घरेलू क्रिकेट कब खेला था? एक दशक से अधिक समय हो गया है। यहां तक कि उसके बाद तो सचिन तेंदुलकर तक घरेलू क्रिकेट खेल चुके, जो फिलहाल रिटायर हो गए।" 

यहीं नहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पिछले पांच वर्षों में टेस्ट स्तर पर विराट कोहली के खराब आंकड़ों पर भी चर्चा करते हुए कहा कि एक युवा भी कुछ सपोर्ट के साथ ऐसा प्रदर्शन दे सकता है। उन्होंने कहा "2024 में टेस्ट की पहली पारी में, जहां मैच एक बल्लेबाज द्वारा निर्धारित किया जाता है, विराट कोहली का औसत 15 है। पिछले 5 साल में कोहली का औसत 30 भी नहीं है। क्या भारतीय टीम अपने सीनियर खिलाड़ी के लिए इसके लायक है? इसके बजाय, एक युवा को लगातार मौके दें, यहां तक कि वह 25-30 का औसत देगा। यह टीम के बारे में है, किसी व्यक्ति के बारे में नहीं।" 

गौरतलब है कि इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कोहली के बल्ले से पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एकमात्र शतक आया था। उसके बाद से उनका बल्ला लगातार खामोश रहा।