west indies announce squad

Credit: X

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 2 अक्टूबर से शुरु होने जा रही इस सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।   

भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान 

इस सीरीज के लिए कैरेबियन टीम ने बाएं हाथ के स्टार स्पिनर खैरी पियरे को टीम में शामिल किया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 मैचों में 22.81 की औसत से 111 विकेट चटकाकर भारत दौरे के लिए टीम में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।

अनुभवी रोस्टन चेस भारत दौरे पर इस युवा टीम की कप्तान के रूप में टीम की कमान संभाल रहे हैं, और कई जाने-पहचाने चेहरे टीम में वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से बाहर रहने वाले बाएँ हाथ के सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपॉल और मध्यक्रम के बल्लेबाज़ एलिक अथानाजे की वापसी हुई है। चंद्रपॉल जिन्होंने अब तक खेले गए 10 टेस्ट मैचों में 560 रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी बार 2024 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विस्टेइंडीज के लिए मुकाबला खेला था। 

गेंदबाजी में, टीम में अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स और एंडरसन फिलिप जैसे तेज गेंदबाजों की भरमार है, जो गति, स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज टेविन इमलाच भी अपनी जगह बरकरार रखते हैं और स्टंप के पीछे एक विश्वसनीय विकल्प साबित होंगे।

इस मौके पर कैरेबियन टीम के हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा कि "उपमहाद्वीप में खेलना हमेशा एक चुनौती होती है और हमने इन परिस्थितियों में प्रतिस्पर्धी होने के लिए एक टीम चुनी है। टेस्ट टीम के रूप में यह हमारी दूसरी सीरीज़ होगी, लेकिन हमने पहले ही दिखा दिया है कि एक यूनिट के रूप में हम क्या करने में सक्षम हैं, जब हम अपने ब्रांड और टीम की योजनाओं के प्रति प्रतिबद्ध हों।"

वेस्टइंडीज टीम: रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन, केवलन एंडरसन, एलिक अथानेज, जॉन कैंपबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स।