
Picture Credit: X
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार मध्यक्रम की बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्सऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों से बाहर हो गई हैं। जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 26 गेंदों का सामना करते हुए 18 रनों की अहम पारी खेली थी।
जेमिमा रोड्रिग्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 सितंबर को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 8 विकेट से हारने वाली मेजबान भारतीय महिला टीम को दूसरे मैच से फौरन पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स वायरल संक्रमण और कमज़ोरी के कारण आखिरी दो वनडे मुकाबलों से बाहर हो गई है।
बीसीसीआई ने जेमिमा रोड्रिग्स की जगह सीरीज के आखिरी दो वनडे मुकाबलों के लिए स्टैंडबाय में शामिल तेजल हसब्निस को टीम में शामिल किया गया है। तेजल ने अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
यहां देखिए ट्वीट:
कैसे रहा तेजल हसन हसब्निस का इंटरनेशनल करियर
6 अगस्त 1997 को जन्मी तेजल ने मध्यक्रम की बल्लेबाज़ के रूप में महाराष्ट्र और वेट ज़ोन के लिए लगातार अपनी काबिलियत साबित की है। 3 प्रथम श्रेणी मैचों, 22 सीमित ओवरों के मैचों और 22 महिला टी20 मैचों में हिस्सा लिया है।
वहीं 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू के बाद हसब्निस ने अब तक 6 वनडे मैचों में 46.7 की प्रभावशाली औसत और 78.79 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं। इस दौरान नाबाद 53 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है।
आखिरी दो वनडे मैचों के लिए भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तेजल हसब्निस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, उमा छेत्री, सयाली सतघरे।